एनएसएस के स्वयंसेवकों ने लिया समाज सेवा का संकल्प

एन.एस.एस.का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ
खुर्जा।चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर शनिवार को ग्राम शाहपुर में प्रारंभ हुआ। साधन सहकारी समिति कार्यालय परिसर में शुरू हुए शिविर की अध्यक्षता गांव के बुजुर्ग हरपाल सिंह ने की। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉ. एन.के. शर्मा ने स्वयंसेवकों से गांव के लोगों को सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा ने सात दिवसीय विशेष शिविर की कार्य योजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर जसवंत सिंह, संजय सिंह, संभव, कैफ मोहम्मद, साक्षी तनु नेहा दिव्यांशी पायल कुमकुम अंजलि शिवानी पंकज आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कर्तव्यों का पालन करने और गांव के लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।