दनकौर में खनन करने वाले पांच गिरफ्तार तमंचा और हाईवा बरामद घरपकड़ अभियान जारी माफिया में मचा हड़कंप

दनकौर में प्राधिकरण की टीम पर हमला कर खनन करने वाले 5 गिरफ्तार
दनकौर/ग्रेटर नोएडा।। सतीश शर्मा जफरावादी
दनकौर के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में खनन कर प्राधिकरण की टीम पर हमला करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से तमंचा और हाईवे बरामद की गई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है पुलिस की कार्यवाही से खाना माफिया में हड़कंप मच गया है।
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 17 में सोमवार रात प्राधिकरण की टीम पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में अधिकारी बाल-बाल बच गए थे। पुलिस ने इस मामले में 5 नामजद आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 4 हाईवा और एक जेसीबी मशीन भी बरामद कर जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।
यमुना प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक (परियोजना ) संजय कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली में दर्ज कराए केस में कहा कि उनकी टीम को दनकौर क्षेत्र में सोमवार रात खनन होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जानकारी मिलने पर यमुना विकास प्राधिकरण में तैनात सुपरवाइजर प्रमोद कुमार, गनमैन हरेंद्र सिंह एवं उदयवीर सिंह और सुरक्षाकर्मी विनोद कुमार यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 17 में मौके पर पहुंचे। जहां माफिया बड़े स्तर पर खनन कर रहे थे। अधिकारियों द्वारा जब खनन का विरोध किया गया तो वहां उपस्थित लोगों ने टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। आरोपियों ने जेसीबी की टक्कर से उनकी गाड़ी को पलट दिया गया। बाद में सभी लोग दनकौर कोतवाली पहुंचे थे। जिन्होंने मुख्य आरोपी दीपक कसाना निवासी रीलखा समेत 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
पुलिस ने इस मामले में नामजद दीपक कसाना, विनय, रविन्द्र, गौरव और राहुल को गिरफ्तार किया है। कोतवाल प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
—————-