अपराधग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीनोएडायूपी स्पेशल

दनकौर के युवक की हापुड़ में पीट- पीटकर हत्या नवादा गांव में नहीं मनी होली

हापुड़/दनकौर, संवाददाता। डॉ सतीश शर्मा जफराबादी

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा में देवर-भाभी का विवाद सुलझाने गए गौतमबुद्ध नगर के युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना हापुड़ देहात में दनकौर जुनेदपुर निवासी राहुल नागर ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी बहन पिंकी की शादी गांव काठीखेड़ा निवासी सोनू के साथ हुई थी। सोनू फौज में है। वर्तमान में वह पंजाब में तैनात है। काफी समय से उसकी बहन अपने पति और बच्चों के साथ गाजियाबाद में रह रही है। होली के चलते 13 मार्च को बहन पिंकी अपने बच्चों के साथ ससुराल गई। होली की शाम करीब पांच बजे देवर ने पीड़ित की बहन के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। बहन में फोन पर इसकी सूचना देते हुए उसे ससुराल आने के लिए कहा।

इस पर पीड़ित अपने चचेरे भाई अंकित और दोस्त दनकौर के नवादा निवासी प्रवीण के साथ कार से शाम करीब सात बजे बहन की ससुराल पहुंचा। वहां अंकित उसकी बहन को डंडों से पीट रहा था। तीनों ने बहन को बचाने का प्रयास किया। तभी गांव काठीखेड़ा निवासी बिजेंद्र, मोहित और विपिन वहां आ गए और लाठी-डंडों से पीड़ित, उसके चचेरे भाई और दोस्त पर हमला कर दिया। पीड़ित और उसका चचेरा भाई वहां से भाग निकले, मगर प्रवीण को दबोच लिया। लाठी-डंडे की पिटाई से बुरी तरह घायल प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई।

मौत होने तक बेरहमी से पीटते रहे

ग्रामीणों के अनुसार प्रवीण को पकड़ने के बाद आरोपियों ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। वह चीखता-चल्लाता रहा, मगर उसे कोई बचाने के लिए नहीं आया। आरोपी उसे तब तक पीटते रहे, जब तक उसकी मौत न हो गई। हत्याकांड की सूचना मिलते ही सीओ जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू करने का दावा किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर काठीखेड़ा निवासी अंकित, बिजेंद्र, मोहित व विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस के साथ साथ एसओजी टीम भी लगी हुई है। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही। पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

-जितेंद्र शर्मा, सीओ सिटी

गांव में होली नहीं मनाई गई

नवादा गांव में प्रवीण की मौत की सूचना मिलने पर होली का त्योहार नहीं मनाया गया। शुक्रवार की शाम प्रवीण का शव गांव में पहुंचा, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। नवादा गांव निवासी बबली नागर का बेटा 21 वर्षीय बेटा प्रवीण ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था। उसकी मौत के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button