दनकौर में खनन माफिया का आतंक अफ़सरों पर चलाई गोली पलट दी कार

ग्रेटर नोएडा/ डॉ. सतीश शर्मा जफराबादी/
ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में खनन माफिया का आतंक मचा हआ है। दनकौर में खनन रोकने गए यमुना प्राधिकरण के अफसरों पर माफिया ने गोली चला दी और उन्हें मौके से खदेड़ दिया। अफसरों की माफिया ने कार भी मशीन से पलट दी। जैसे तैसे अफसर जान बचाकर दनकौर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने एक नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
काफी दिनों से दनकौर और रबूपुरा क्षेत्र में खनन माफिया का आतंक मचा हुआ है। रात के अंधेरे में खनन माफिया प्राधिकरण की जमीन से मिट्टी का खनन कर रहे हैं। प्राधिकरण के अफस रों को इस संबंध में शिकायत मिली थी। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ सुपरवाइजर प्रमोद कुमार गनमैन हरेंद्र सिंह उदयवीर सिंह और सुरक्षा कर्मी विनोद कुमार के साथ यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 17 गांव धनोरी क्षेत्र में खनन माफिया को रोकने मौके पर पहुंचे थे। मौके पर जेसीबी और डंपर खनन कर रहे थे। प्राधिकरण के अफसर ने टोका तो माफिया ने गोली चला दी। प्राधिकरण के अफसर और कर्मचारियों ने जैसे तैसे जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। इसके बाद खनन कर रहे लोगों ने अफसरों की कार भी जेसीबी मशीन से पलट दी। इस संबंध में प्राधिकरण के अफ़सरों ने दनकौर कोतवाली में लिखित शिकायत की है। एक आरोपी नामजत और 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।