स्वयंसेवक छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं को दिया प्रशिक्षण और प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

स्वयंसेविकाओं ने महिलाओं को दिया प्रशिक्षण और प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
खुर्जा। चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को गांव शाहपुर में ग्रामीण महिलाओं को पाक कला का प्रशिक्षण दिया और समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
करके मदद करी डॉ. सतीश शर्मा के निर्देशन में सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन स्वयंसेवक छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं को कम बजट में रसोई खर्च चलाने और विविध प्रकार के व्यंजन बनाने की कला सिखाई। छात्र ऑन स्वयंसेवक समूह और आशा कार्यत्रियों के सहयोग से दर्जन भर परिवार की महिलाओं को एकत्र कर उन्हें विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने सिखाए। समापन के द्वितीय सत्र में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति धर्म और संस्कृति से उत्प्रोत गीत भजन प्रस्तुत किया। राहुल, अमन, जय भगवान और जितेंद्र ने मद्यपान पर नाटक प्रस्तुत किया। तनु नेहा दिव्यांशी पायल और कुमकुम ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बबीता और छाया शर्मा ने धार्मिक गीत और भजन प्रस्तुत किया इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. गंगा सिंह, प्रीति तंवर, वंदना रानी, मनीष अग्रवाल, राजीव कुमार,जसवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।