दिल्ली/एनसीआर – Chitrakoot Today https://chitrakoot.today Wed, 16 Apr 2025 14:46:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 दनकौर में खनन करने वाले पांच गिरफ्तार तमंचा और हाईवा बरामद घरपकड़ अभियान जारी माफिया में मचा हड़कंप https://chitrakoot.today/2025/04/16/five-arrested-pistols-and-highways-recovered-household-campaign-in-dankaur-continued-in-mafia/ https://chitrakoot.today/2025/04/16/five-arrested-pistols-and-highways-recovered-household-campaign-in-dankaur-continued-in-mafia/#respond Wed, 16 Apr 2025 14:46:44 +0000 https://jagohindustannews.com/?p=10083 दनकौर में प्राधिकरण की टीम पर हमला कर खनन करने वाले 5 गिरफ्तार
दनकौर/ग्रेटर नोएडा।। सतीश शर्मा जफरावादी 

दनकौर के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में खनन कर प्राधिकरण की टीम पर हमला करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से तमंचा और हाईवे बरामद की गई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है पुलिस की कार्यवाही से खाना माफिया में हड़कंप मच गया है।
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 17 में सोमवार रात प्राधिकरण की टीम पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में अधिकारी बाल-बाल बच गए थे। पुलिस ने इस मामले में 5 नामजद आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 4 हाईवा और एक जेसीबी मशीन भी बरामद कर जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।
यमुना प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक (परियोजना ) संजय कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली में दर्ज कराए केस में कहा कि उनकी टीम को दनकौर क्षेत्र में सोमवार रात खनन होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जानकारी मिलने पर यमुना विकास प्राधिकरण में तैनात सुपरवाइजर प्रमोद कुमार, गनमैन हरेंद्र सिंह एवं उदयवीर सिंह और सुरक्षाकर्मी विनोद कुमार यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 17 में मौके पर पहुंचे। जहां माफिया बड़े स्तर पर खनन कर रहे थे। अधिकारियों द्वारा जब खनन का विरोध किया गया तो वहां उपस्थित लोगों ने टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। आरोपियों ने जेसीबी की टक्कर से उनकी गाड़ी को पलट दिया गया। बाद में सभी लोग दनकौर कोतवाली पहुंचे थे। जिन्होंने मुख्य आरोपी दीपक कसाना निवासी रीलखा समेत 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
पुलिस ने इस मामले में नामजद दीपक कसाना, विनय, रविन्द्र, गौरव और राहुल को गिरफ्तार किया है। कोतवाल प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
—————-

]]>
https://chitrakoot.today/2025/04/16/five-arrested-pistols-and-highways-recovered-household-campaign-in-dankaur-continued-in-mafia/feed/ 0
दनकौर में खनन माफिया का आतंक अफ़सरों पर चलाई गोली पलट दी कार https://chitrakoot.today/2025/04/16/mining-mafia-fired-a-car-in-dankaur/ https://chitrakoot.today/2025/04/16/mining-mafia-fired-a-car-in-dankaur/#respond Wed, 16 Apr 2025 02:43:57 +0000 https://jagohindustannews.com/?p=10080 ग्रेटर नोएडा/ डॉ. सतीश शर्मा जफराबादी/

ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में खनन माफिया का आतंक मचा हआ है। दनकौर में खनन रोकने गए यमुना प्राधिकरण के अफसरों पर माफिया ने गोली चला दी और उन्हें मौके से खदेड़ दिया। अफसरों की माफिया ने कार भी मशीन से पलट दी। जैसे तैसे अफसर जान बचाकर दनकौर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने एक नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

    काफी दिनों से दनकौर और रबूपुरा क्षेत्र में खनन माफिया का आतंक मचा हुआ है। रात के अंधेरे में खनन माफिया प्राधिकरण की जमीन से मिट्टी का खनन कर रहे हैं। प्राधिकरण के अफस रों को इस संबंध में शिकायत मिली थी। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ सुपरवाइजर प्रमोद कुमार गनमैन हरेंद्र सिंह उदयवीर सिंह और सुरक्षा कर्मी विनोद कुमार के साथ यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 17 गांव धनोरी क्षेत्र में खनन माफिया को रोकने मौके पर पहुंचे थे। मौके पर जेसीबी और डंपर खनन कर रहे थे। प्राधिकरण के अफसर ने टोका तो माफिया ने गोली चला दी। प्राधिकरण के अफसर और कर्मचारियों ने जैसे तैसे जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। इसके बाद खनन कर रहे लोगों ने अफसरों की कार भी जेसीबी मशीन से पलट दी। इस संबंध में प्राधिकरण के अफ़सरों ने दनकौर कोतवाली में लिखित शिकायत की है। एक आरोपी नामजत और 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

]]>
https://chitrakoot.today/2025/04/16/mining-mafia-fired-a-car-in-dankaur/feed/ 0
दनकौर में खनन माफिया का आतंक अफ़सरों पर चलाई गोली पलट दी कार https://chitrakoot.today/2025/04/16/mining-mafia-fired-a-car-in-dankaur-2/ https://chitrakoot.today/2025/04/16/mining-mafia-fired-a-car-in-dankaur-2/#respond Wed, 16 Apr 2025 02:43:57 +0000 https://jagohindustannews.com/?p=10080 ग्रेटर नोएडा/ डॉ. सतीश शर्मा जफराबादी/

ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में खनन माफिया का आतंक मचा हआ है। दनकौर में खनन रोकने गए यमुना प्राधिकरण के अफसरों पर माफिया ने गोली चला दी और उन्हें मौके से खदेड़ दिया। अफसरों की माफिया ने कार भी मशीन से पलट दी। जैसे तैसे अफसर जान बचाकर दनकौर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने एक नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

    काफी दिनों से दनकौर और रबूपुरा क्षेत्र में खनन माफिया का आतंक मचा हुआ है। रात के अंधेरे में खनन माफिया प्राधिकरण की जमीन से मिट्टी का खनन कर रहे हैं। प्राधिकरण के अफस रों को इस संबंध में शिकायत मिली थी। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ सुपरवाइजर प्रमोद कुमार गनमैन हरेंद्र सिंह उदयवीर सिंह और सुरक्षा कर्मी विनोद कुमार के साथ यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 17 गांव धनोरी क्षेत्र में खनन माफिया को रोकने मौके पर पहुंचे थे। मौके पर जेसीबी और डंपर खनन कर रहे थे। प्राधिकरण के अफसर ने टोका तो माफिया ने गोली चला दी। प्राधिकरण के अफसर और कर्मचारियों ने जैसे तैसे जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। इसके बाद खनन कर रहे लोगों ने अफसरों की कार भी जेसीबी मशीन से पलट दी। इस संबंध में प्राधिकरण के अफ़सरों ने दनकौर कोतवाली में लिखित शिकायत की है। एक आरोपी नामजत और 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

]]>
https://chitrakoot.today/2025/04/16/mining-mafia-fired-a-car-in-dankaur-2/feed/ 0
हत्या के मामले में बीटेक के छात्र को मुठभेड़ में मारी गोली 12 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज https://chitrakoot.today/2025/04/09/b-tech-student-shot-in-an-encounter-in-the-murder-case-filed-a-case-against-12-police-personnel/ https://chitrakoot.today/2025/04/09/b-tech-student-shot-in-an-encounter-in-the-murder-case-filed-a-case-against-12-police-personnel/#respond Wed, 09 Apr 2025 02:57:25 +0000 https://jagohindustannews.com/?p=10074 ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जफराबादी। हत्या के मामले में आरोपी बताकर बीटेक के छात्र को गोली मारने के आरोप में पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर की जेवर कोतवाली के तत्कालीन एसएचओ सहित 12 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बीटेक के छात्र को फर्जी मुठभेड़ में गोली मारने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मथुरा के कदम्ब विहार निवासी तरुण गौतम का आरोप है कि चार सितंबर 2022 को बिना नंबर की दो कार उनके घर पर आई। कारों से उतरे लोगों ने उनसे बेटे सोमेश गौतम के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने बताया कि वह कोटा राजस्थान से बीटेक कर रहा है और दिल्ली में तीन महीने के लिए कोचिंग के लिए गया है। यह बताने पर कारों से आए लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जबरन कार में बैठाकर अपने साथ ले गए।

पीड़ित तरुण गौतम के अनुसार, देर रात वह उसे लेकर सोमेश के दिल्ली स्थित कमरे पर पहुंचे और वहां उससे मारपीट कर गाड़ी में डाल लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दिल्ली से लाने के बाद सोमेश को जेवर थाने में रखकर मारपीट की गई और करंट लगाया गया। फिर पुलिस ने छह सितंबर 2022 की रात में मुठभेड़ दिखाते हुए सोमेश को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया और उससे एक बाइक और पिस्टल भी बरामद दिखा दी। उन्हें धमकी दी गई कि यदि किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे।

बेटे के साथ मुठभेड़ के बाद उन्हें भी छोड़ने के लिए एक लाख रुपये मांगे गए। रुपये लेने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया। बेटे पर बाद में गैंगस्टर ऐक्ट की धारा भी लगा दी गई। पिता का आरोप है कि बेटे की जमानत कराने और उसका इलाज कराने के बाद वह लगातार इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रयास करते रहे, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।

 न्यायालय में फुटेज भी जमा कराई

सीजेएम कोर्ट ने इस मामले में 14 फरवरी 2025 को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। न्यायालय ने आदेश में लिखा था कि विपक्षी लोकसेवक है। इसके चलते केस दर्ज करने से पहले पुलिस कमिश्नर से अनुमति प्राप्त करना अति आवश्यक है। कमिश्नर से अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। पिता तरुण गौतम ने न्यायालय में छात्र को दिल्ली से पुलिस द्वारा पकड़कर हिरासत में लेने की सीसीटीवी फुटेज भी जमा कराई थी।

मामले में पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज हुआ है। पूर्व में वादी की ओर से दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में भी प्रार्थनापत्र दिया गया था, लेकिन वहां खारिज हो गया। मुकदमे में नामजद कई पुलिसकर्मी इस समय जिले से बाहर हैं। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

साद मियां खां, डीसीपी ग्रेटर नोएडा

ये था मामला

नीमका गांव में एक सितंबर 2022 को हिस्ट्रीशीटर नागेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नागेश को सुंदर भाटी गिरोह का सदस्य बताया गया था। नागेश के भाई ने नीमका गांव निवासी चमन, देवराज, उमेश को नामजद कर कुल 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसी हत्याकांड में सोमेश को भी आरोपी बताया गया। पुलिस ने चमन, सोमेश गौतम, प्रवीण, दिलीप, जितेंद्र विजय विकास पर गैंगस्टर लगाया था।

इनके खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

जेवर के तत्कालीन थानाध्यक्ष अंजनि कुमार, उपनिरीक्षक राकेश बाबू, उपनिरीक्षक अनिरूद्ध यादव, उपनिरीक्षक चांदवीर सिंह, उपनिरीक्षक शरद यादव, उपनिरीक्षक सन्नी कुमार, उपनिरीक्षक नीलकांत और कांस्टेबल सोहित कुमार, भूरी सिंह, जयप्रकाश, नौस कुमार और छीतर सिंह।

 

साभार-हिंदुस्तान

]]>
https://chitrakoot.today/2025/04/09/b-tech-student-shot-in-an-encounter-in-the-murder-case-filed-a-case-against-12-police-personnel/feed/ 0
संयुक्त किसान मोर्चा के संगठनों के नेताओं ने दनकौर में19 मार्च की महापंचायत और आंदोलन की बनाई रणनीति https://chitrakoot.today/2025/03/16/leaders-of-united-kisan-morcha-organizations-made-a-strategy-of-mahapanchayat-and-movement-of-march-19-in-dankour/ https://chitrakoot.today/2025/03/16/leaders-of-united-kisan-morcha-organizations-made-a-strategy-of-mahapanchayat-and-movement-of-march-19-in-dankour/#respond Sun, 16 Mar 2025 12:19:12 +0000 https://jagohindustannews.com/?p=10067 संयुक्त किसान मोर्चा के संगठनों के नेताओं ने दनकौर में19 मार्च की महापंचायत और आंदोलन की बनाई रणनीति

ग्रेटर नोएडा।मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा एस.के.एम. के सभी घटक किसान संगठनों के नेताओं ने रविवार को दनकौर के रीलखा गांव में जीरो पॉइंट पर होने वाली महापंचायत और आंदोलन की रणनीति बनाई।
गांव में किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के आवास पर यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर होने वाली विशाल किसान महापंचायत की तैयारियों की समीक्षा मीटिंग की। मीटिंग की अध्यक्षता राजे प्रधान व संचालन संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक सुनील फौजी ने किया। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के सभी घटक किसान संगठनों में मुख्य रूप से भाकियू टिकैत,भाकियू महात्मा टिकैत,भाकियू मंच,भाकियू भानु, भाकियू अजगर,भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू सम्पूर्ण भारत,भाकियू अखण्ड, भाकियू एकता,किसान एकता महासंघ , किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान बेरोजगार सभा और जय जवान जय किसान मोर्चा आदि सभी 14 संगठनों के निर्णायक मण्डल ने भाग लिया। सभी संगठनों द्वारा बड़ी संख्या में भूमिधर एवं भूमिहीन किसानों ,महिलाओं और युवाओं को महापंचायत में लाने की घोषणा की गई। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जारी बयान में पुराने 1894 के कानून के तहत जमीन लिए जाने से प्रभावित जनपद की सभी परियोजनाओं से प्रभावित किसानों को एक समान नीति के तहत 10% प्लॉट एवं 64.7% प्रतिकर आदि के लाभ दिए जाने तथा 1 जनवरी 2014 से देश में नया भूमि अधिकरण कानून लागू होने के बाद जमीन दिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट एवं सभी भूमिधर और भूमिहीन किसानों को रोजगार एवं पुनर्वास आदि के सभी लाभ दिए जाने तथा साथ ही आबादियों का निस्तारण किए जाने की मांग को लेकर आर-पार के आंदोलन की घोषणा की।
महापंचायत में नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना विकास प्राधिकरण के अलावा एनटीपीसी, यूपीएसाईडीए, शिवनाडार फाउंडेशन, अंबुजा बिरला सीमेंट फाउंडेशन तथा ऐछर आदि परियोजनाओं तथा की ईस्टर्न पेरीफेरल,दादरी बाईपास,ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे आदि योजनाओं, जेवर एयरपोर्ट, रेलवे की डीएफसीसी, डीएमआईसी परियोजनाओं और अंसल बिल्डर हाईटेक वेव सिटी बिल्डर, जे पी बिल्डर और सेतु निगम तथा बिजली पानी आदि परियोजनाओं से प्रभावित सभी किसानों को उक्त सभी लाभ दिलाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा आर पार का आन्दोलन 19 मार्च 2025 को फिर से शुरू करेगा। इस मौके पर सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

]]>
https://chitrakoot.today/2025/03/16/leaders-of-united-kisan-morcha-organizations-made-a-strategy-of-mahapanchayat-and-movement-of-march-19-in-dankour/feed/ 0
गौतमबुधनगर में फिर एक बार ब्राह्मण वर्चस्व कायम जानिए नए जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा को https://chitrakoot.today/2025/03/16/know-the-new-district-president-abhishek-sharma-once-again-in-gautambudhanagar/ https://chitrakoot.today/2025/03/16/know-the-new-district-president-abhishek-sharma-once-again-in-gautambudhanagar/#respond Sun, 16 Mar 2025 10:37:56 +0000 https://jagohindustannews.com/?p=10063 अभिषेक शर्मा बने गौतम बुध नगर के जिला अध्यक्ष
*गौतमबुध नगर/ डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी*
गौतम बुध नगर में अभिषेक शर्मा को पार्टी हाई कमान ने जिला अध्यक्ष बनाकर एक बार फिर ब्राह्मण और युवा वर्चस्व को कायम रखा है। जिलाध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। जिले भर में उनका जमकर ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ स्वागत हो रहा है।
जिला अध्यक्ष के रूप में अभिषेक शर्मा भले ही गौतम बुद्ध नगर की राजनीति में नया नाम हो लेकिन उनकी भूमिका काफी दमदार प्रभावी और समर्पित रही है। योग्य होने के साथ साथ वह वर्षों से समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता हैं। जिसके परिणाम स्वरुप ही पार्टी हाई कमान ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
*कौन है अभिषेक शर्मा*
अभिषेक शर्मा के पिता और दादा मूल रूप से दादरी के जारचा गांव के निवासी हैं। वह पिता के साथ 50 साल से दादरी में रह रहे थे। आजकल ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं।
*क्या रही है पृष्ठभूमि*
अभिषेक शर्मा जिले के युवा मोर्चा में भी सक्रिय कार्यकर्ता रह चुके हैं इसके अलावा भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया की टीम में भी वह मंत्री रह चुके हैं। पार्टी में वह एक सक्रिय कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता के रूप में बेहतर छवि बना चुके हैं। उनके दादा संघ से जुड़े रहे। इसके अलावा गौतम बुध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और सत्येंद्र सिसोदिया के खास हैं।
*कहां तक हुई है अभिषेक की पढ़ाई*
42 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने वकालत की पढ़ाई की है और वह ग्रेटर नोएडा में रहकर वकालत कर रहे हैं उनके पिता पेशे से चिकित्सक हैं।
*दूसरी बार बना ब्राह्मण जिला अध्यक्ष*
गौतम बुध नगर जिले में गुर्जर ब्राह्मण और ठाकुरों मतदाताओं की खासी तादात है। इनमें गुर्जर कार्यकर्ता भी कई बार पार्टी के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। यह दूसरी बार है जब किसी ब्राह्मण कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पूर्व दादरी निवासी श्री चंद शर्मा पार्टी के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।
*डॉ महेश शर्मा का एक बार फिर वर्चस्व रहा*
निकाय चुनाव का मामला हो या फिर भाजपा जिला अध्यक्ष चयन का मामला। भाजपा जिला अध्यक्ष को लेकर इस बार भी गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का पलड़ा भारी रहा है। नए जिला अध्यक्ष के चयन के बाद यह सिद्ध हो गया है कि पार्टी में पुराने कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ताओं की साख बनी रहती है।

]]>
https://chitrakoot.today/2025/03/16/know-the-new-district-president-abhishek-sharma-once-again-in-gautambudhanagar/feed/ 0
एयरपोर्ट के गांव रनहेरा में चली गोली पांच घायल कई गिरफ्तार https://chitrakoot.today/2025/03/16/five-injured-bullet-arrested-in-the-airport-village-ranhera/ https://chitrakoot.today/2025/03/16/five-injured-bullet-arrested-in-the-airport-village-ranhera/#respond Sun, 16 Mar 2025 03:26:52 +0000 https://jagohindustannews.com/?p=10060 ग्रेटर नोएडा। सतीश शर्मा जफराबादी। जेवर एयरपोर्ट के गांव रनहेरा में होली के दिन गोली चल गई गोलीबारी में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है। जेवर पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है।

गांव में विस्थापन को लेकर दो गुट बने हुए हैं । एक गुट मादलपुर विस्थापित होना चाहता है जबकि दूसरा गुट फलेदा में विस्थापन का समर्थन कर रहा है। शुक्रवार को इसी गुटबाजी के चलते दो पक्षों में झगड़ा और मारपीट हुई। इस दौरान छतों से जमकर पत्थर बरसे और फायरिंग भी हुई। गोलीबारी में गांव के धर्मवीर बृजपाल और ग्रीस घायल हो गए। दूसरे पक्ष के भी मनोज विपिन और कालू को चोट आई है। सूचना पर जेवर पुलिस मौके पर पहुंच गई है गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसीपी जेवर सार्थक सेंगर का कहना है की मारपीट के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

 

]]>
https://chitrakoot.today/2025/03/16/five-injured-bullet-arrested-in-the-airport-village-ranhera/feed/ 0
दनकौर के युवक की हापुड़ में पीट- पीटकर हत्या नवादा गांव में नहीं मनी होली https://chitrakoot.today/2025/03/16/money-holi-is-not-killed-in-nawada-village/ https://chitrakoot.today/2025/03/16/money-holi-is-not-killed-in-nawada-village/#respond Sun, 16 Mar 2025 02:51:56 +0000 https://jagohindustannews.com/?p=10057 हापुड़/दनकौर, संवाददाता। डॉ सतीश शर्मा जफराबादी

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा में देवर-भाभी का विवाद सुलझाने गए गौतमबुद्ध नगर के युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना हापुड़ देहात में दनकौर जुनेदपुर निवासी राहुल नागर ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी बहन पिंकी की शादी गांव काठीखेड़ा निवासी सोनू के साथ हुई थी। सोनू फौज में है। वर्तमान में वह पंजाब में तैनात है। काफी समय से उसकी बहन अपने पति और बच्चों के साथ गाजियाबाद में रह रही है। होली के चलते 13 मार्च को बहन पिंकी अपने बच्चों के साथ ससुराल गई। होली की शाम करीब पांच बजे देवर ने पीड़ित की बहन के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। बहन में फोन पर इसकी सूचना देते हुए उसे ससुराल आने के लिए कहा।

इस पर पीड़ित अपने चचेरे भाई अंकित और दोस्त दनकौर के नवादा निवासी प्रवीण के साथ कार से शाम करीब सात बजे बहन की ससुराल पहुंचा। वहां अंकित उसकी बहन को डंडों से पीट रहा था। तीनों ने बहन को बचाने का प्रयास किया। तभी गांव काठीखेड़ा निवासी बिजेंद्र, मोहित और विपिन वहां आ गए और लाठी-डंडों से पीड़ित, उसके चचेरे भाई और दोस्त पर हमला कर दिया। पीड़ित और उसका चचेरा भाई वहां से भाग निकले, मगर प्रवीण को दबोच लिया। लाठी-डंडे की पिटाई से बुरी तरह घायल प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई।

मौत होने तक बेरहमी से पीटते रहे

ग्रामीणों के अनुसार प्रवीण को पकड़ने के बाद आरोपियों ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। वह चीखता-चल्लाता रहा, मगर उसे कोई बचाने के लिए नहीं आया। आरोपी उसे तब तक पीटते रहे, जब तक उसकी मौत न हो गई। हत्याकांड की सूचना मिलते ही सीओ जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू करने का दावा किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर काठीखेड़ा निवासी अंकित, बिजेंद्र, मोहित व विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस के साथ साथ एसओजी टीम भी लगी हुई है। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही। पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

-जितेंद्र शर्मा, सीओ सिटी

गांव में होली नहीं मनाई गई

नवादा गांव में प्रवीण की मौत की सूचना मिलने पर होली का त्योहार नहीं मनाया गया। शुक्रवार की शाम प्रवीण का शव गांव में पहुंचा, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। नवादा गांव निवासी बबली नागर का बेटा 21 वर्षीय बेटा प्रवीण ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था। उसकी मौत के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

]]>
https://chitrakoot.today/2025/03/16/money-holi-is-not-killed-in-nawada-village/feed/ 0
स्वयंसेवक छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं को दिया प्रशिक्षण और प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम https://chitrakoot.today/2025/03/08/volunteer-students-trained-and-presented-colorful-programs-to-rural-women/ https://chitrakoot.today/2025/03/08/volunteer-students-trained-and-presented-colorful-programs-to-rural-women/#respond Sat, 08 Mar 2025 06:21:52 +0000 https://jagohindustannews.com/?p=10049 स्वयंसेविकाओं ने महिलाओं को दिया प्रशिक्षण और प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
खुर्जा। चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को गांव शाहपुर में ग्रामीण महिलाओं को पाक कला का प्रशिक्षण दिया और समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
करके मदद करी डॉ. सतीश शर्मा के निर्देशन में सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन स्वयंसेवक छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं को कम बजट में रसोई खर्च चलाने और विविध प्रकार के व्यंजन बनाने की कला सिखाई। छात्र ऑन स्वयंसेवक समूह और आशा कार्यत्रियों के सहयोग से दर्जन भर परिवार की महिलाओं को एकत्र कर उन्हें विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने सिखाए। समापन के द्वितीय सत्र में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति धर्म और संस्कृति से उत्प्रोत गीत भजन प्रस्तुत किया। राहुल, अमन, जय भगवान और जितेंद्र ने मद्यपान पर नाटक प्रस्तुत किया। तनु नेहा दिव्यांशी पायल और कुमकुम ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बबीता और छाया शर्मा ने धार्मिक गीत और भजन प्रस्तुत किया इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. गंगा सिंह, प्रीति तंवर, वंदना रानी, मनीष अग्रवाल, राजीव कुमार,जसवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।

]]>
https://chitrakoot.today/2025/03/08/volunteer-students-trained-and-presented-colorful-programs-to-rural-women/feed/ 0
एनएसएस के स्वंयसेवकों ने ग्रामीणों को मद्यपान और धूम्रपान के प्रति जागरूक किया https://chitrakoot.today/2025/03/04/nss-volunteers-made-villagers-aware-of-alcoholism-and-smoking/ https://chitrakoot.today/2025/03/04/nss-volunteers-made-villagers-aware-of-alcoholism-and-smoking/#respond Tue, 04 Mar 2025 08:47:27 +0000 https://jagohindustannews.com/?p=10044 स्वयंसेवको ने मद्यपान और धूम्रपान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया
खुर्जा। चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने शाहपुर गांव में विशेष शिविर के तीसरे दिन ग्रामीणों को मद्यपान और धूम्रपान के प्रति रैली निकालकर जागरूक किया।
सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन सोमवार को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा के निर्देशन में सभी स्वयंसेवक गांव की गली मोहल्ले में रैली निकालते हुए डोर टू डोर पहुंचे। धूम्रपान से नाता तोड़ो, खुशहाली से नाता जोड़ो। एनएसएस का नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा। शराब है बुरा नशा, जीवन की होती दुर्दशा। आदि नारे बोलते हुए स्वयंसेवकों ने गांव के बुजुर्ग लोगों को जागरूक किया इस अवसर पर प्राइमरी स्कूल के बच्चों के माध्यम से भी ग्रामीणों को जागरूक करने का संदेश दिया गया।
शिविर के दूसरे सत्र में जसवंत सिंह ने नशे से होने वाली हानियां और इसके कारण होने वाले अपराध के विषय में स्वयंसेवकों को बताया। स्वयंसेवक पायल, कुमकुम, अंजलि, पंकज,सागर, सूरज, यशिका, विनय, तमन्ना, स्वीटी, सपना, संभव, शिवम, सौरभ, सोनम, सागर, संतोष, अमन, भावना उपस्थित रहे।

]]>
https://chitrakoot.today/2025/03/04/nss-volunteers-made-villagers-aware-of-alcoholism-and-smoking/feed/ 0