#nsschscampshahpur – Chitrakoot Today https://chitrakoot.today Tue, 04 Mar 2025 08:47:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 एनएसएस के स्वंयसेवकों ने ग्रामीणों को मद्यपान और धूम्रपान के प्रति जागरूक किया https://chitrakoot.today/2025/03/04/nss-volunteers-made-villagers-aware-of-alcoholism-and-smoking/ https://chitrakoot.today/2025/03/04/nss-volunteers-made-villagers-aware-of-alcoholism-and-smoking/#respond Tue, 04 Mar 2025 08:47:27 +0000 https://jagohindustannews.com/?p=10044 स्वयंसेवको ने मद्यपान और धूम्रपान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया
खुर्जा। चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने शाहपुर गांव में विशेष शिविर के तीसरे दिन ग्रामीणों को मद्यपान और धूम्रपान के प्रति रैली निकालकर जागरूक किया।
सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन सोमवार को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा के निर्देशन में सभी स्वयंसेवक गांव की गली मोहल्ले में रैली निकालते हुए डोर टू डोर पहुंचे। धूम्रपान से नाता तोड़ो, खुशहाली से नाता जोड़ो। एनएसएस का नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा। शराब है बुरा नशा, जीवन की होती दुर्दशा। आदि नारे बोलते हुए स्वयंसेवकों ने गांव के बुजुर्ग लोगों को जागरूक किया इस अवसर पर प्राइमरी स्कूल के बच्चों के माध्यम से भी ग्रामीणों को जागरूक करने का संदेश दिया गया।
शिविर के दूसरे सत्र में जसवंत सिंह ने नशे से होने वाली हानियां और इसके कारण होने वाले अपराध के विषय में स्वयंसेवकों को बताया। स्वयंसेवक पायल, कुमकुम, अंजलि, पंकज,सागर, सूरज, यशिका, विनय, तमन्ना, स्वीटी, सपना, संभव, शिवम, सौरभ, सोनम, सागर, संतोष, अमन, भावना उपस्थित रहे।

]]>
https://chitrakoot.today/2025/03/04/nss-volunteers-made-villagers-aware-of-alcoholism-and-smoking/feed/ 0