#ranheramefayring – Chitrakoot Today https://chitrakoot.today Sun, 16 Mar 2025 03:26:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 एयरपोर्ट के गांव रनहेरा में चली गोली पांच घायल कई गिरफ्तार https://chitrakoot.today/2025/03/16/five-injured-bullet-arrested-in-the-airport-village-ranhera/ https://chitrakoot.today/2025/03/16/five-injured-bullet-arrested-in-the-airport-village-ranhera/#respond Sun, 16 Mar 2025 03:26:52 +0000 https://jagohindustannews.com/?p=10060 ग्रेटर नोएडा। सतीश शर्मा जफराबादी। जेवर एयरपोर्ट के गांव रनहेरा में होली के दिन गोली चल गई गोलीबारी में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है। जेवर पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है।

गांव में विस्थापन को लेकर दो गुट बने हुए हैं । एक गुट मादलपुर विस्थापित होना चाहता है जबकि दूसरा गुट फलेदा में विस्थापन का समर्थन कर रहा है। शुक्रवार को इसी गुटबाजी के चलते दो पक्षों में झगड़ा और मारपीट हुई। इस दौरान छतों से जमकर पत्थर बरसे और फायरिंग भी हुई। गोलीबारी में गांव के धर्मवीर बृजपाल और ग्रीस घायल हो गए। दूसरे पक्ष के भी मनोज विपिन और कालू को चोट आई है। सूचना पर जेवर पुलिस मौके पर पहुंच गई है गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसीपी जेवर सार्थक सेंगर का कहना है की मारपीट के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

 

]]>
https://chitrakoot.today/2025/03/16/five-injured-bullet-arrested-in-the-airport-village-ranhera/feed/ 0